बत्ती गुल करने को लेकर विवाद
रुड़की। बिजली गुल होने के विवाद में एक पूर्व जनप्रतिनिधि के पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों की पिटाई कर दी। इससे कुछ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बंघेड़ी महावतपुर गांव में एक पक्ष के लोगों का कहना है कि एक पूर्व जनप्रतिनिधि का पुत्र गांव का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा है। रोजाना लाइनमैन से सांठगांठ कर उनकी बस्ती की बिजली गुल कराई जा रही है। उन्हें जब मामले की जानकारी मिली तो वह पूर्व जनप्रतिनिधि के पुत्र से मिलने पहुंचे। आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इससे कुछ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मारपीट में अंकुर बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। मामले को लेकर गांव में तनाव फैल गया। सूचना पर पुलिस ने गांव में पहुंचकर जानकारी जुटाई। बड़ी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और पूर्व जनप्रतिनिधि के पुत्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। काफी देर तक ग्रामीण कोतवाली में ही डटे रहे। उसके बाद वह वोट क्लब पर ऊर्जा निगम कार्यालय भी गए। इस दौरान सोनू, राजन, नरेंद्र, अशरफ, जावेद, बालेसर, प्रमोद, संजय, संदीप और श्रवण आदि मौजूद रहे। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।