पंत पार्क में अवैध फड़ लगे तो ईओ पर दर्ज होगा केस

नैनीताल। नैनीताल के पंत पार्क में अवैध फड़ लगाने वालों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। नगरपालिका व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने पंत पार्क क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध फड़ व्यवसायियों को हटाया। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने कहा कि यदि आगे से यहां हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर फड़ लगाए गए तो उसकी जिम्मेदारी पालिका के ईओ की होगी। लापरवाही बरतने के मामले में ईओ पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। लगातार दूसरे दिन पंत पार्क में फड़ व्यवसायियों के खिलाफ हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। नगरपालिका की टीम ने करीब 16 लोगों का सामान जब्त कर लिया। टीम ने अवैध रूप से संचालित हो रही खाद्य सामग्री की दुकानों से पांच व्यावसायिक और एक घरेलू सिलेंडर भी जब्त किया है। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ने पालिका के अधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने के मामले में फटकार लगाते हुए अवैध कारोबार को रोकने के निर्देश दिए। साथ ही पंत पार्क क्षेत्र में फैली गंदगी को भी तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए।
पंत पार्क क्षेत्र में अवैध खाद्य सामग्री व फड़ लगने लगे हैं, जिन पर लगातार प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अब किसी भी स्थिति में फड़ों को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। जो लोग नियम विरुद्ध तरीके से फड़ लगाएंगे, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।    – प्रतीक जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *