पुन: सेवा बहाल करने की मांग को आउटसोर्स कोविड कर्मियों का प्रदर्शन

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में स्वास्थ्य विभाग में कोरोना महामारी के दौरान आउटसोर्स के जरिए नियुक्त कोविड कर्मियों ने गुरुवार प्रदर्शन किया। कोविड कर्मी पुन: सेवा बहाली की मांग को लेकर एक महीने 12 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में भी उनकी मांगों पर निर्णय न लिए जाने से कोविड कर्मी खासे निराश नजर आए। पुन: सेवा बहाल करने की मांग को लेकर आउटसोर्स कोविड कर्मियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 31 मार्च 2022 तक अनुबंध खत्म होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा लेनी बंद कर दी है। महामारी के दौरान जान जोखिम में डालकर उन्होंने अपनी सेवाएं दी, लेकिन अपना काम निकालकर अब सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। कहा कि इससे कोविड कर्मियों का भविष्य दांव पर लगा है और भारी आर्थिक परेशानियों से जूझने को मजबूर हैं। उत्तरकाशी के सभी आउटसोर्स कोविड कर्मी बीती एक अप्रैल से सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। मांगें पूरी न होने तक आंदोलन को जारी रखने का फैसला लिया है। आंदोलनकारियों ने डीएम मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सेवा बहाली की मांग की है। धरना स्थल पर दीपिका, विपिन, संदीप गुनसोला, अजय, नंदिता, पूजा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *