स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
काशीपुर
उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम की मेयर और नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के शाखा अध्यक्ष विनय चौधरी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा कि सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के कारण नगर निगम काशीपुर दो बार उत्तराखंड में दूसरे स्थान पर रहा है। निगम के अधिकारियों को इसका श्रेय मिल रहा है, लेकिन बावजूद इसके पर्यावरण मित्रों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। उन्हें अभी तक ठंड की वर्दी नहीं दी गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिले पुरस्कार की धनराशि और एसीपी का लाभ भी पर्यावरण मित्रों को नहीं दिया जा रहा है। छुट्टी के दिन अतिरिक्त कार्य का वेतन भी नहीं दिया जाता। सीएम की घोषणा के बावजूद आउट सोर्सिंग कर्मियों को 500 रुपये प्रतिदिन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मृतक आश्रितों को नौकरी, संविदा कर्मचारियों को वापस काम पर लेने की मांग भी रखी गई। साथ ही कर्मियों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में शाखा अध्यक्ष विनय चौधरी, विश्व जीत, कमल कुमार, राजू, राकेश, दीपा, चमन, मंजू, महेन्द्र, धनमती, उर्मिला, रानी, नीरज, रंजना, सुनीता, विक्रम, बीना, पिंकी, कांति आदि थे।