विश्व रक्तदाता दिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान
रुद्रप्रयाग। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर युवाओं ने बेस चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। बेस अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान करने पहुंचे युवाओं की सराहना की। कहा कि ऐसे मौकों पर स्वैच्छिक रक्तदान कर अस्पताल में जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं। इस मौके पर बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी, कार्तिकेय बहुगुणा, कवैल्य जखमोला सहित आरकेएसके और स्टाप टीयर्स संस्था और युवाओं ने रक्तदान किया।