पतंजलि में जुटेंगे देशभर के विद्वान

 

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय वैदिक विज्ञान पर पुनश्चर्या कार्यक्रम रिफ्रेशर कोर्स शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम 19 जून से शुरू होकर जुलाई तक चलेगा। इसमें आईआईटी रुड़की, देव संस्कृति विवि, गुरुकुल कांगड़ी विवि, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विवि, पतंजलि आयुर्वेद कालेज, भारतीय शिक्षा बोर्ड, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय आदि कुलपति, प्रति कुलपति, संकायाध्यक्ष, रजिस्ट्रार और वरिष्ठ आचार्य गण अपने विषयों पर व्याखयान करके सहभागी शिक्षकों का ज्ञानवर्धन करेंगे।

पतंजलि विश्वविद्यालय बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के सपनों का विश्वविद्यालय है। जहां शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नित नवीन प्रयोग होते रहते हैं। बाबा रामदेव का संकल्प है कि अपने देश की शिक्षा व्यवस्था उसकी पद्धति वैदिक के साथ-साथ आधुनिकता से युक्त हो। पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले रिफ्रेशर कोर्स में योग, विज्ञान, संस्कृत, व्याकरण, दर्शन, मनोविज्ञान, प्रबंध विज्ञान, वेद विज्ञान, शोध पद्धति आयुर्वेद संगीत आदि में व्याखान होंगे। कार्यशाला में समय समय पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का आर्शिवाद एवं मार्गदर्शन मिलेगा।

यह होगा मुख्य उद्देश्य

वैदिक विज्ञान पर आधारित इस कार्यक्रम से शिक्षकों के पठन और पाठन के विकास एवं उनके पढ़ाने की गुणवत्ता को निखारना प्रमुख उद्देश्य रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *