एसपी ने की पुलिस की यात्रा ड्यूटी में बेहतर कार्य की सराहना

 

रुद्रप्रयाग। पुलिस विभाग की ऑनलाइन अपराध समीक्षा बैठक में एसपी आयुष अग्रवाल ने लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करने निर्देश दिए साथ ही हेलीकॉप्टर टिकटों की धोखाधड़ी एवं साइबर अपराध से सम्बन्धित मामलों पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। इस कार्य के लिए जनपद स्तर पर गठित टीम को जरूरी कार्यवाही करने को कहा। एसपी ने केदारनाथ यात्रा अवधि में की गई पुलिस ड्यूटियों की सराहना की।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों के साथ आनलाइन जुडकर अपराध समीक्षा बैठक ली। एसपी ने मानसून सत्र को देखते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्लाइडिंग जोन की पूरी जानकारी के साथ वैकल्पिक मार्गों की जानकारी रखे जाने के निर्देश भी दिए। आपदा एवं विपरीत परिस्थितियों के दृष्टिगत अपनी निकटवर्ती एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ टीमों के साथ उचित समन्वय बनाए को कहा। भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण के लिए लगाए गए पुलिस बल को आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित ड्यूटियों एवं लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी की जाए। धार्मिक स्थलों की मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध मिशन मर्यादा के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने, शिकायती प्रार्थना पत्रों की समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने, विभिन्न आनलाइन पोर्टलों को समयबद्ध तरीके से चेक करने, सरानीय कार्य करने वाले कार्मिकों के नाम कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देशित भी किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रबोध कुमार घिल्डियाल, गुप्तकाशी विमल रावत, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी, थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय जाटव, थानाध्यक्ष ऊखीमठ रविन्द्र कुमार कौशल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान समेत कई कार्मिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *