डंगवाल के निधन पर शोक जताया
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंडी संगीत को नई पहचान देने वाले युवा संगीतकार गुंजन डंगवाल का कार दुर्घटना में निधन होने पर गढ़वाल भर में संगीत से जुड़े कलाकारों में शोक की लहर है। डंगवाल ने उत्तराखंड के कई प्रसिद्ध गीतों को अपने संगीत से सजाया था, जिसमें चैता की चैतवाली, नंदू मामा की स्याली, भाग्यनि बो, पहाड़ी अकेपेला सहित सेकड़ों गीत ने लोगों के दिल में जगह बनाई। उनकी असमय निधन पर श्रीनगर में स्थित अमित सागर के सुरसागर सभागार में श्रीनगर के स्थानीय कलाकारों द्वारा शोक सभा रखकर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। मौके पर लोक गायक अमित सागर, अरुण हिमेश, शांति भूषण, अनिरुध नवानी, अभिषेक रावत , पंकज, वैभव गौतम, पंकज सेमवाल, जगमोहन कंडवाल, राज मोहन कंडवाल , मधुसूदन थपलियाल थे।