दुनिया के बेस्ट शहरों की सूची में राजस्थान के जयपुर को 8 वां और उदयपुर को 10 वां स्थान

 

जयपुर

अन्तर्राष्ट्रीय और पर्यटन जगत में प्रतिष्ठित मैगजीन ने विश्व के बेस्ट शहरों की सूची जारी की है। इसमें विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची में भारत के दो शहरों को शामिल किया गया है। इनमें राजस्थान के जयपुर को 8 वां और उदयपुर को 10 वां स्थान मिला है। दुनिया के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची में जयपुर को आठवा और उदयपुर को दसवा स्थान मिला है।

इस सूची में प्रथम स्थान पर ओसाका मेक्सिको, दूसरे स्थान पर सैन मिगुएल डी ऑलेंडे मेक्सिको, तीसरे स्थान पर उबुद इंडोनेशिया, चौथे स्थान पर फ्लोरेंस इटली और पांचवें स्थान पर इस्तांबुल, तुर्की रहा है। छठे स्थान पर मैक्सिको सिटी मैक्सिको, सातवें स्थान पर चियांग माई थाईलैंड और नौवें स्थान पर ओसाका जापान रहा है। मैग्जीन की ओर से एशिया के टॉप 15 बेहतरीन शहरों की सूची भी जारी की गई है। टॉप शहरों की सूची में जयपुर को तीसरा और उदयपुर को पांचवां स्थान मिला है। इस सूची में टॉप शहर उबुद इंडोनेशिया, दूसरे स्थान पर चियांग थाईलैंड और चौथे स्थान पर ओसाका, जापान रहा है।

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि विश्व मानचित्र पर राजस्थान तेजी से उभर रहा है। प्रदेश के शहरों का विश्व के टॉप शहरों की सूची में शामिल होना प्रदेशवासियों और राजस्थान पर्यटन के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन उद्योग को दर्जा, नई पर्यटन नीति, राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति सहित कई नवाचार किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *