ईडी ने पूजा सिंघल मामले में 11.88 करोड़ रुपए नकदी व 5 स्टोन क्रशर जब्त किए

 

नई दिल्ली

धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बताया कि उसने पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में पड़े 11.88 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। ईडी ने मामले के सिलसिले में पांच स्टोन क्रशर और पांच कारतूस भी जब्त किए हैं।

जांच के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्य-(जिसमें विभिन्न व्यक्तियों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज भी शामिल हैं) से पता चला है कि जब्त की गई नकदी साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए गए अवैध खनन से प्राप्त हुई थी। इससे पहले, ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसमें विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और 5.34 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी जब्त की गई थी। अवैध खनन से उत्पन्न अपराध की 100 करोड़ रुपये की और आय का भी पता लगाया गया है। मई में, ईडी ने मनरेगा घोटाले से जुड़े 36 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद 19.76 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे।

इस मामले में जांच के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्य, (जिसमें विभिन्न व्यक्तियों की तलाशी और बयानों के दौरान एकत्र किए गए सबूत शामिल हैं) ने खुलासा किया कि जब्त नकदी का बड़ा हिस्सा अवैध खनन से प्राप्त हुआ था और इसमें वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेता शामिल थे। इस मामले में पूजा सिंघल और चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में अभियोजन की शिकायत दर्ज कराई गई है। खनन से अवैध रूप से उत्पन्न 36.58 करोड़ रुपए की कुल नकदी और बैंक बैलेंस को ईडी ने जब्त कर लिया है।

अनिरुद्ध, ईएमएस, 16 जुलाई 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *