गढ़वाल मंडल में एलटी शिक्षकों के बंपर तबादले

 

पौड़ी। गढ़वाल मंडल में एलटी शिक्षकों के बंपर तबादले हो गए है। तबादलों की जद में मंडल भर के 874 शिक्षक आए है। एलटी संवर्ग के शिक्षकों को नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने तबादला आदेश जारी किए है। हालांकि निर्धारित समय के भीतर शिक्षकों की तबादला सूची आने में इस बार भी देरी हुई है। इसी के साथ मंडल के प्राइमरी से माध्यमिक एलटी संवर्ग में भी डेढ़ सौ से अधिक शिक्षकों को पदोन्नत किया गया है। दुर्गम में सेवा दे रहे कुछ ऐसे शिक्षक भी है जिन्होंने सुगम में आने से मना कर दिया है। जिस पर ऐसे शिक्षकों को तबादले से छूट दी गई है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट बताया है कि मंडल में वार्षिक तबादलों की सभी श्रेणियों में तबादले हुए है। 186 शिक्षकों को दुर्गम से नहीं हटाया गया है। क्योंकि उन्होंने तबादला नहीं चाहता था। जबकि 182 सरप्लस शिक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है। शून्य छात्र संख्या में 140 शिक्षकों को हटाते हुए अन्य स्थानों पर भेजा गया है। पारसपरिक में 118 तबादले किए गए है। अनुरोध के आधार पर 207 जबकि दुर्गम से सुगम में 238 और सुगम से दुर्गम 89 शिक्षकों के तबादले किए गए है। सभी शिक्षकों को 25 जुलाई तक नई तैनाती स्थान पर ज्वाइन करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *