एलटी तीस फीसदी कोटे में 163 पदों पर हुई काउसंलिंग

 

पौड़ी। गढ़वाल मंडल में एलटी तीस फीसदी पदों पर पदोन्नति को लेकर काउंसलिंग पूरी हो गई। प्राइमरी हेड और जूनियर के सहायक शिक्षकों को एलटी सवंर्ग में पदोन्नति के लिए मंडल स्तर पर काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। 13 जुलाई से यह काउंसलिंग एडी माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी जो सोमवार को पूरी हो गई। हालांकि तीस फीसदी कोटे के तहत सभी पदों को लेकर शिक्षकों के विकल्प महकमे को नहीं मिल सके। काउंसलिंग के जरिए विभिन्न विषयों को लेकर शिक्षकों से विकल्प मांगे गए थे। एलटी तीस फीसदी कोटे के तहत मंडल में 295 पदों को इन पदोन्नतियों से भरा जाना था। लेकिन इसमें से 163 पदों को लेकर ही काउंसलिंग में विकल्प मिल सके। शेष पदों पर काउसंलिंग नहीं हो सकी। जिन विषयों में शिक्षकों के विकल्प मिले उसमें हिन्दी में 29, अंग्रेजी में 20, संस्कृत में 6, गणित में 26, विज्ञान में 48, सामाजिक विज्ञान में 5, कला में 11, व्यायाम में 16 और वाणिज्य में 2 शिक्षकों के विकल्प मिले। एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एमएस बिष्ट ने बताया कि विज्ञान में 6 शिक्षकों ने प्रतीक्षा सूची के आधार पर विकल्प दिए हैं। व्यायाम में 4 शिक्षक कोर्ट गए थे। कोर्ट के आदेशों के तहत इन्हें शामिल किया गया लेकिन 4 में से 2 ही शिक्षकों ने अपने विकल्प दिए। एडी के मुताबिक अधिकतर शिक्षकों ने देहरादून का विकल्प दिए जाने के कारण सभी पदों को लेकर काउंसलिंग नहीं हो सकी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *