कृषि व्यवसाय का भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान: परिहार

रुद्रपुर। जीबी पंत विवि के कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए छह दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके शुक्ला और विशिष्ट अतिथि वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरेश परिहार ने संयुक्त रूप से किया। सोमवार को कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि सुरेष परिहार ने कृषि व्यवसाय में वनों की महत्वपूर्ण भूमिका से उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को भारत के गरीब किसानों के विकास के लिए अपने कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधकीय कौशल का उपयोग करना चाहिए। कुलपति डा. एके शुक्ला ने आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन एवं किसान उपज के विपणन की बढ़ती भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर से मिले लक्ष्य को प्राप्त करने में नीति निर्माताओं के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों की व्याख्या की जो किसानों की आय का दोगुना करेगी। प्रभारी अधिकारी प्रवेश डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों का परिचय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की भिन्न-भिन्न इकाईयों, विद्यार्थियों का सही प्रकार से प्रबंधन कौशल एवं शिक्षा की ओर उन्मुख करना एवं मानवता तथा मानव मूल्यों से परिचय कराना है। इस अवसर पर डॉ.आरएस जादौन, डॉ. मुकेश पाण्डे, डॉ. रीतिका भट्ट, डॉ. निर्देश कुमार सिंह, डॉ. जयंत गौतम, डॉ. स्नेहा दोहरे, डॉ. अल्का गोयल, डॉ. संदीप अरोरा, डॉ. एनएस जादौन, डॉ.केपी रावेरकर, डॉ. बृजेश सिंह आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *