सहसपुर क्षेत्र में महिलाओं को दी पौष्टिक आहार की जानकारी

विकासनगर। बाल विकास परियोजना सहसपुर की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण दिवस मनाया गया। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं को पौष्टिक आहार की जानकारी देने के साथ ही कुपोषण के प्रति जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर पोषण प्रदर्शनी भी लगाई गई। आंगबाड़ी कार्यकर्तओं ने पीतांबरपुर, बनियावाला, जोहड़ी गांव, अड़गड़ा बस्ती में महिलाओं को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया। महिलाओं को बताया कि अंकुरित अनाज, दाल, फलों, सब्जियों, सूखे मेवे, हरी पत्तेदार सब्जियों में पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक आहार मौजूद होते हैं, लेकिन अक्सर जानकारी के अभाव में महिलाएं इन सभी खाद्य पदार्थों का पर्याप्त सेवन नहीं करती हैं, जिससे उन्हें कई बीमारियां हो जाती हैं। इसका असर गर्भस्थ शिशु पर भी पर पड़ता है और शिशु जन्म के बाद कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्तओं ने मां और बच्चे के टीकाकरण को लेकर भी जागरूक किया। बिरसनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण प्रदर्शनी लगाई। सहसपुर, रामपुर में अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। हरिपुर, रामपुर, जमनपुर में कुपोषण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। गणेशपुर, पेलियो में पात्र महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। गोरखपुर में महिलाओं को बाल विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई गई। इस दौरान सीडीपीओ देवेंद्र थपलियाल, राजवती, मनकुमारी, लक्ष्मी, अंजू, कमला नेगी, छाया, रजनी बर्त्वाल, विभा, सुमति, सुनीता, गंगोत्री, कमलेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *