पशुपालन केंद्र केंद्र तक रास्ता बनाने की मांग की

चमोली। विकासखंड के लंगासू में संचालित पशुपालन केंद्र तक जाने के लिए रास्ता ही नहीं है। यहां केंद्र में तैनात कर्मी ही केंद्र तक नहीं जा पा रहे हैं तो पशु उपचार के लिए कैसे पहुंचेंगे यह सवाल बना है। स्थानीय लोगों ने जल्द इस केंद्र तक रास्ता बनाने की मांग की है। वन पंचायत सरपंच संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी, पशुपालक पंडित सुरेंद्र प्रसाद कोठियाल, गिरीश खंडूड़ी, भुवन ध्यानी, मोहन लाल, सुशील ध्यानी, भरत असवाल, लखपत असवाल आदि का कहना है कि लंगासू में सोनला न्याय पंचायत के 22 गांवों का पशुपालन केंद्र है। यहां पशुपालक पशुओं के लिए दवा और उपचार कराने लाते थे। यही नहीं केंद्र में पूरे कर्णप्रयाग विकासखंड के पुशओं के लिए आने वाले चारे का स्टोर चारा बैंक भी संचालित था। लेकिन ऑलवेदर रोड कटिंग में पशुपालन केंद्र तक जाने वाला रास्ता टूट गया। जिसके बाद यहां एनएच ने कई फीट ऊंचा पुश्ता दे दिया। केंद्र तक रास्ता नहीं बनने से पशुपालकों को न यहां दवा मिल रही है न चारा। यही नहीं पशुओं में छोटी सी बीमारी के लिए भी बीस से तीस किमी दूर कर्णप्रयाग की दौड़ लगानी पड़ रही है। पशुपालकों ने जल्द यहां रास्ता निर्माण की मांग की है। वहीं एनएचआईडीसीएल के परियोजना प्रबंधक संदीप कार्की का कहना है कि पशुपालन के अधिकारियों द्वारा उन्हें इसकी मौखिक जानकारी दी लेकिन लिखित में अभी कोई प्रस्ताव उनके पास नहीं है। मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *