बेहतर भविष्य के लिए बचत जरूरी : प्रेमचंद

देहरादून। देवभूमि किसान विकास निधि लिमिटेड संस्थान की छठवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्थान के कार्यों की सराहना की। उन्होंने संस्थान को युवाओं के लिए रोजगार की दृष्टि से अहम बताया और कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया। रविवार को कारगी चौक देहरादून स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मनुष्य जीवन में यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मनुष्य कितनी कमाई करता है, बल्कि अपने भविष्य की जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए बचत कितनी करता है। राज्य में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनकी आमदानी अच्छी खासी है, बावजूद अपनी भविष्य की योजनाओं के लिए बचत नहीं कर पाते है, जिस कारण वे परेशान रहते है। संस्थान के निदेशक प्रशासन मुकेश भट्ट ने बताया कि संस्थान को राज्य में कार्य करते हुए छह वर्ष का समय पूर्ण हो गया है, जिसके अंतराल में काफी लोगों को बचत के साथ-साथ स्वयं की आजीविका बढ़ाने और व्यवसाय में वृद्धि के लिए निरंतर सहयोगरत रही है। इस मौके पर पूर्व दर्जाधारी आदित्य कोठारी, निदेशक मुकेश भट्ट, सतीश रतूड़ी, लोक गायक वीरेंद्र राजपूत, सौरभ मैठाणी, लोक गायिका पूनम सती, सुरेंद्र कोहली, प्रदीप असवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *