बलियानाले का जल्द से जल्द ट्रीटमेंट करने की मांग

नैनीताल। बलियानाला क्षेत्र में तेजी से हो रहे भूस्खलन को देखते हुए शुक्रवार को बलियानाला बचाओ संघर्ष समिति ने एसडीएम राहुल साह के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर बलियानाले का जल्द से जल्द ट्रीटमेंट करने की मांग उठाई। ज्ञापन में समिति के लोगों का कहना है कि बीते कई वर्षों से बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा है। इसके स्थाई उपचार के लिए सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। लिहाजा नैनीताल के अस्तित्व को बचाने के लिए जल्द से जल्द बलियानाले का ट्रीटमेंट किया जाए। साथ ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में से किसी भी व्यक्ति को जबरन विस्थापित न किया जाए। साथ ही हरिनगर क्षेत्र के लोगों के रहने के लिए आसपास के स्कूलों में व्यवस्था की जाए, ताकि भूस्खलन के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। साथ ही समिति ने हरिनगर क्षेत्र में बने घरों का मालिकाना हक देने की मांग की है, ताकि भूस्खलन की समस्या का समाधान होने के बाद सभी लोग अपने घरों में रह सकें। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रीय सभासद रेखा आर्य, मुख्तार अली, प्रकाश आर्य, सुरेश राम, बाबूलाल, राजेश कुमार,चंद्रकांता, लता, सलमान, शादाब, यूनुस, नीरज, पंकज, गोपाल, रमेश समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *