श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भागवत कथा का आयोजन आज से
हरिद्वार। जगजीतपुर पीठ बाजार स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक कुलदीप वालिया ने बताया कि सात अगस्त से 13 अगस्त तक मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भागवताचार्य नरेश चन्द्र शास्त्री श्रद्धालु भक्तों को कथा का श्रवण कराएंगे। कुलदीप वालिया ने बताया कि कथा के शुभारंभ से पूर्व श्रद्धालु भक्तों द्वारा गंगा तट से कथा स्थल श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होंगे। कुलदीप वालिया ने कहा कि अत्यन्त पवित्र श्रावण मास में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से श्रद्धालु भक्तों का कल्याण यही कथा के आयोजन का उद्देश्य है।