रखाबंधन पर्व की तैयारियां पूरी
रुद्रप्रयाग। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन की जिलेभर में तैयारियां पूरी हो गई है। सभी स्थानों पर लोगों ने इस पर्व के लिए खास तैयारियां की है। वहीं दूसरी ओर परम्परानुसार हरियाली देवी कांठा स्थित मंदिर में भी स्थानीय लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगे और यहां प्रसाद के रूप में खीर बनाएंगे। मुख्यालय सहित जिलेभर के सभी कस्बे एवं गांवों में रक्षाबंधन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए सुंदर सुंदर राखियां खरीदी है तो भाइयों ने अपनी बहनों के आकर्षक उपहार लिए हैं। सदियों से चली आ रही इस परम्परा के निर्वहन के लिए भाई-बहनों में उत्साह का माहौल है।