पीएम स्वामित्व योजना में दो गांवों सर्वे नहीं होने पर आक्रोश
देहरादून। पीएम स्वामित्व योजना में ठाकुरपुर क्षेत्र के दो गांवों का सर्वे नहीं कराए जाने पर लोगों में आक्रोश है। इसे लेकर मंगलवार को गांव के लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम की गैर मौजूदगी में एडीएम को ज्ञापन दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी संग पहुंचे स्थानीय लोगों डीएम कार्यालय में एडीएम प्रशासन डा। एसके बरनवाल को ज्ञापन दिया। कहा कि ग्राम पंचायत ठाकुरपुर के गांव चाय बाग और संजय कॉलोनी में रहने वाले अधिकांश लोग अनुसूचित जाति के हैं। चाय बाग गांव की आबादी 200 और संजय कॉलोनी की आबादी 700 है। कहा कि पिछली तीन पीढ़ियों से लोग यहां रह रहे हैं। क्षेत्र भी आबादी में दर्ज है। कहा कि पीएम सावामित्व योजना के ड्रोन सर्वे में इस क्षेत्र का सर्वे नहीं किया गया है। सवाल उठाया कि लेखपाल की मनमर्जी के चलते ऐसा हो रहा है। कुछ लोगों लाभ दिए जाने के चलते ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले की उच्चाधिकारी से जांच करने और दोनों गांवों का सर्वे कराने की मांग की। इस दौरान सुरेंद्र नेगी, प्रीतम सिंह, शुभम, संदीप शर्मा, कंवरपाल सिंह, राजेश कुमार, कमल किशोर आदि शामिल रहे।