आयुघ निर्माणी में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

देहरादून। आयुध निर्माणी में महिला कल्‍याण समिति की ओर से आजादी का अमृत महोत्‍सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रक्‍तदान शिविर, बच्‍चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और तीज म‍होत्‍सव का आयोजन किया गया। रक्‍तदान शिविर का आयोजन आयुध निर्माणी के अस्‍पताल में किया गया। इसमें आईएमए ब्‍लड बैंक के सहयोग से 62 यूनिट रक्‍त एकत्र किया गया। आयुध निर्माणी के कर्मचारियों, अधिकारियों और उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्‍चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्‍न स्‍कूलों के 337 बच्‍चों ने भाग लिया। इनको पांच समूहों में विभाजित किया गया था। कुल इसमें 25 बच्‍चों को 15 अगस्‍त को पुरस्‍कृत किया जाएगा। तीज महोत्‍सव की मुख्‍य अतिथि सीक्‍यूएआई के नियंत्रक की धर्मपत्‍नी मनीषा शर्मा और गढ़वाली फिल्‍मों की प्रोड्यूसर एवं गायिका ममता रावत थी। पहले अतिथियों का महिला कल्‍याण समिति की कारपोरेट अध्‍यक्ष मीना कुमार ने पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सध्‍या सांगरा ने किया। इस अवसर पर महिला कल्‍याण समिति कारपोरेट की उपाध्‍यक्षा गीता अग्निहोत्री, रितुपर्णा मुखर्जी, महिला कल्‍याण समिति आयुध निर्माणी शाखा की अध्‍यक्ष डा। रूबी, उपाध्‍यक्ष वनिता सिन्‍हा, स्‍कूल कोऑडिनेटर गुड्डी रजक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *