परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में परिवार विघटन के कारणों पर डाला प्रकाश
अल्मोड़ा। रानीखेत परिवार प्रबोधन के तहत भाजपा की ओर से शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने परिवार विद्यटन के कारणों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्री विमला रावत ने विभिन्न प्रकार के परिवारों पर प्रकाश डालते हुए परिवारों को जोड़े रखने के उपायों की जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि भाषा, भोजन, भ्रमण, भूषा, भवन आदि के जरिए अपनी जड़ों से जुड़ा रहना ही सार्थक जीवन है। अपने कुटुंब से जुड़े रहते हुए परिवार के साथ भोजन किए जाने को भी जरूरी बताया। संचालन गुड्डी फर्त्याल व निरंजन सिंह ने किया। इस मौके पर उमा रावत, नरेंद्र रौतेला, गिरीश भगत, जेसी पांडे, विजय भगत, भूपाल सिंह बिष्ट, बालादत्त बुधानी, प्रधानाचार्य निरंजन कुमार सिंह, गोपाल अधिकारी, राजेंद्र महरा, गणेश पांडे, बीना भगत, कुंदन रावत आदि मौजूद रहे।