पालिका अध्यक्ष ने किया सांई युवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित

हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर सहयोग करने वाले साईं युवा समिति नवोदय नगर के पदाधिकारीयों, सदस्यों को सम्मानित किया। नगर पालिका कार्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम में बोलते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि साईं युवा ग्रुप क्षेत्र में धार्मिक कार्यों को कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। धार्मिक कार्यों के साथ-साथ ही क्षेत्र में भी अनेक सामाजिक कार्य समिति द्वारा किए जाते हैं। युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर इस प्रकार से कार्य करना प्रशंसनीय है। सभी को इनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। युवाओं के द्वारा किए गए कार्य समाज के लिए एक मिसाल हैं। कार्यक्रम में राजीव शर्मा द्वारा साईं युवा ग्रुप समिति के अध्यक्ष अवि भारद्वाज, महासचिव अंकुश मलिक, संगठन मंत्री आर्यन शर्मा, उपाध्यक्ष संदीप राणा, कोषाध्यक्ष आशु शर्मा, अनिल शर्मा, सचिन शर्मा, सिनोय शर्मा, संदीप कुमार, विशाल कुमार, कावेनदर सिंह, यश जोशी, कृष्णा धनकश, रोहित मालिक, निशांत पांडे, अनुज राजपूत, अनुज सैनी, चंद्रशेखर आजाद, मयंक भारद्वाज, हिमांशु भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, अंकित चौहान, राहुल कुमार, पारव अरोड़ा, प्रिंसपाल, श्री ओम, भूमि अरोड़ा, आंचल पांडे, जूही पांडे, भावना राजपूत, प्रियंका रावत, पूर्णिमा, सोनिया, पूजा, अरिहंत शर्मा तथा सामाजिक कार्यकर्ता आशीष चौहान व सुधांशु राय को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभासद पंकज चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद प्रतिनिधि पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, आशीष रस्तोगी, राजेश बालियान, गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *