एआरटीओ में खुला जन सुविधा केंद्र
रुड़की। एआरटीओ कार्यालय में अब सीएससी सेंटर खुल गया है। जिसका उद्घाटन जेएम अंशुल सिंह ने फीता काटकर किया। लाइसेंस बनवाने, एनओसी लेने, रजिस्ट्रेशन पंजीकरण की प्रक्रिया जैसे तमाम कार्यों जन सुविधा केंद्र के जरिए हो पाएंगे। जिसमें निर्धारित मूल्य पर यह कार्य किए जाएंगे। जन सुविधा केंद्र के माध्यम से आमजन को समय की बचत होगी। जेएम ने रुड़की एआरटीओ कार्यालय के समीप संभागीय अधिकारी एलविन रॉक्सी के साथ ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट ड्राइव साइट का भी निरीक्षण किया। एआरटीओ रॉक्सी ने कहा कि जन सुविधा केंद्र खोले जाने से आम जनता को लाभ मिलेगा।