बनियावाला में शुरू हुआ ट्यूबवेल का काम

देहरादून। मेंहुवाला कलस्टर के तहत पेयजल निगम की विश्व बैंक पोषित पेयजल योजना में लटके हुए बीसवें व आखिरी ट्यूबवेल का निर्माण कार्य बनियावाला जूनियर हाईस्कूल परिसर में शुरु हो गया है।  ने खत्म करो इंतजार में इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद इस पर अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत पूरे क्षेत्र में 19 ट्यूबवेल पहले ही बन चुके हैं। जिसमें से छह संचालित हो रहे हैं। 163 करोड की इस बृहद पेयजल योजना में पूरे इलाके में 20 नए ट्यूबवेल बनने थे। जिसमें से बनियावाला ट्यूबवेल की जमीन को लेकर लम्बी मशक्कत पेयजल निगम को करनी पड़ी है। शिक्षा विभाग से लेकर नगर निगम की एनओसी व भी स्थानीय स्तर के जमीन विवाद को हल करने के बाद काम शुरू किया गया है। एई जीतमणि बेलवाल ने बताया कि बनियावाला ट्यूबवेल की खुदाई अगले हफ्ते पूरी हो जाएगी। इसके बाद इसकी राइजिंग मेन व भवन निर्माण होगा। मेंहुवाला पेयजल योजना को नवंबर 2022 तक पेयजल निगम को पूरा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *