28 अक्तूबर से होगा त्रिवेणी घाट पर छठ महोत्सव का आगाज

 

ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट पर 28 अक्तूबर से चार दिवसीय छठ महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सार्वजनिक छठ पूजन समिति ने बैठक कर महोत्सव की तैयारियां पर चर्चा की। सार्वजनिक छठ पूजन समिति त्रिवेणी घाट की बैठक भगवान आश्रम में हुई। बैठक में समिति अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने बताया कि 28 अक्तूबर से एक नवंबर तक छठ महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति का पंजीकरण करा दिया गया है। समिति का विस्तार सदस्यता अभियान चलाकर किया जाएगा। इसमें 500 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहा कि छठ पूजा महोत्सव के लिए सिर्फ छठ करने वालों से ही सहयोग राशि ली जाएगी, अन्य समुदाय के लोगों से चंदा नहीं लिया जाएगा। समिति के वरिष्ठ सदस्य लल्लन राजभर ने कहा कि हमें पारस्परिक मतभेद भुलाकर एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है।

बैठक में छठ महोत्सव के लिए प्रदीप दूबे को कार्यक्रम संयोजक और शंभु पासवान को कार्यक्रम अध्यक्ष बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता नागेंद्र सिंह और संचालन परमेश्वर राजभर ने किया। मौके पर समिति उपाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण, राजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष वीर बहादुर राजभर, सांस्कृतिक सचिव राजकुमार राजभर, अनूप गुप्ता, अमित चौधरी, गिरीश चंद राजभर, हरेंद्र राजभर, बसंत कुमार, सतीश राजभर, प्रेम राजभर, धर्मदेव, हरेराम राजभर, सतीश दूबे, दीपक भारद्वाज, धीरज सिंह, राजेंद्र चौरसिया, सुग्रीव यादव, शिवलाल, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अभिलाष, सोनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *