केंद्रीय योजनाओं को अधिकारी धरातल पर उतारें-सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह
नई टिहरी। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में किये गये कार्यों की आख्या रिपोर्ट, पीएमजीएसवाई, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एनएचएम, पीएम किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना और स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा की गई। बैठक में सांसद शाह ने कहा कि जनपद में विकास कार्यों में काफी प्रगति हुई है। सभी जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों को मिल-जुलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुये कार्य करने को कहा, ताकि जनपद में विकास कार्य अनवरत चलते रहे। सांसद ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक का एजेन्डा एवं बैठक की सूचना एक सप्ताह पूर्व समिति के सदस्यों को उपलब्ध करायी जाय। साथ ही सभी अधिकारी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विकास योजनाओं को गति मिले, इसके लिए सभी अधिकारियों को तत्परता से काम करने को कहा। जनप्रतिनिधियों से योजनाओं की निगरानी करने को कहा। तथा समस्याओं का भी निदान हो सके। पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने और दूर संचार विभाग के अधिकारियों को संचार व्यवस्था ठीक करने तथा समय-समय पर संचार सेवाओं को लेकर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत धनराशि प्राप्त होने पर तथा योजनाओं में अन्य संस्थाओं की सहभागिता सम्बन्धी सूचनायें समय पर देने को कहा। बैठक में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि दिशा बैठक की सूचना एवं एजेन्डा एक सप्ताह पूर्व समिति के सदस्यों को उपलब्ध हो जाना चाहिए। केन्द्र सरकार की संचालित योजनाओं में स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं को सर्वाधिक महत्व दिया जाना चाहिए। विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर योजनाओं की मॉनोट्रिगं भी अवश्य करें। दुरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य उप केन्द्र की व्यवस्था करने को कहा ताकि लोगों को प्राथमिक उपचार का लाभ मिल सके। डीएम डा सौरभ गहरवार ने दिशा की बैठक के क्रियान्वयन, उद्देशीय की जानकारी देते हुए कहा कि पीएमजीएसवाई विभाग के अन्तर्गत 31 तोकों में 3.50 करोड़ के प्रस्ताव मिसिंग लिंक में प्रस्तावित किये गये हैं। मेरी आंगनबाड़ी मेरी पहचान के तहत एक-एक आंगनबाड़ी को गोद लिया जा सकता है। जिसके लिए आंगनबाड़ी का विजिट किया जायेगा। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, शिवानी, बसुमति घनाता, पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, सुमना रमोला, कृष्णकांत कोठियाल, पीडी प्रकाश रावत सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।