शिविर का आयोजन किया 

 

विकासनगर। चेरिश चैरिटी वेलफेयर सोसाइटी और क्योतोकुकान डोजो इंडिया द्वारा संयुक्त तौर पर नगर में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के पचास छात्र-छात्राओं ने योग से निरोग रहने के गुर सीखे। शिविर के समापन पर क्योतोकुकान डोजो इंडिया के प्रशिक्षक आशीष राणा ने बताया कि योग करने से कई बीमारियां दूर होती हैं। शरीर चुस्त-दुरुस्त रहने के साथ ही मानसिक स्तर बढ़ता है। कहा कि छात्रों और युवाओं को प्रतिदिन योग करना जरूरी है। इससे तनाव मुक्त रहने के साथ ही स्वस्थ शारीरिक और मानसिक विकास होता है। ध्यान मुद्रा का अभ्यास करने से एकाग्रता और याददाश्त बढ़ती है, जिससे मन शिक्षण में लगता है। सोसाइटी के अध्यक्ष गुरतंत सिंह खालसा ने कहा कि छात्र-छात्राओं का बौद्धिक और शारीरिक विकास होना जरूरी है। इसके आधार पर ही उनका भविष्य तय होता है। ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने छात्रों को ओम शब्द का उच्चारण करने की सलाह दी। समापन शिविर में छात्र-छात्राओं ने कई योग की क्रियाओं का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के सचिव भारत कालरा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही 15 अगस्त को एक मिनट में 21 सूर्य नमस्कार कर टीनएजर कैटेगरी में इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले यश चौहान को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रोहित पाल, सागर यादव, हरि सिंह खालसा, आयुष गुप्ता, वैभव शर्मा, अमृत, वाणी, प्रियांशु सजवाण, अनमोल जैन, लव गुप्ता, कार्तिक राणा, मनमीत कौर, कन्हैया पासी, दीपक थापा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *