पीजी कालेज के छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पूतला फूंकने के बाद हंगामा काटा

नई टिहरी। छात्रसंघ चुनाव नहीं कराये जाने को लेकर पीजी कालेज के छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत का पूतला फूंकने के बाद पेट्रोल की बोतल लेकर कालेज की छत्त पर चढ़ गये। पुलिस और प्रशासन के लोगों ने छात्रों को मनाकर छत से नीचे उतार कर उनकी मांग को उच्चस्तर पर पहुंचाने का भरोसा दिया।
शुक्रवार सुबह पीजी कालेज नई टिहरी के छात्र संगठन लक्ष्य के छात्रनेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत का पुतला फूंका। छात्र संगठन लक्ष्य के अध्यक्ष राहुल बुटोला ने कहा कि एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रसंघ चुनाव हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पीजी कालेज नई टिहरी में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराये गये हैं। छात्र हितों के लिये छात्रसंघ चुनाव बेहद जरूरी हैं। कई बार छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की, लेकिन अभी तक छात्रसंघ चुनाव कराने की तिथि घोषित नहीं की गई है। अब छात्रों के पास आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं है। उसके बाद छात्र जीशान, युवराज, मन्नू, स्वीटी राणा, सौरभ पंवार, अभिजीत, राहुल और कृष्णा पैट्रोल की बोतल लेकर कालेज की छत पर चढ़ गए। छात्रों ने छत से ही उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों के छत पर चढ़ने की खबर से कालेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। उसके बाद मौके पर नई टिहरी कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी फोर्स सहित पहुंचे और छात्रों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र छत से नीचे नहीं उतरे। उसके बाद नायब तहसील धर्मवीर कालेज पहुंचे और छात्रों को समझाया। जिसके बाद छत से नीचे उतरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *