शिक्षा विभाग की नवीन 21 सेवाओं को लेकर दिया प्रशिक्षण
पौड़ी। अपणि सरकार योजना के तहत विद्यालयी शिक्षा विभाग के सभी हाइस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्यों को गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर शिक्षा विभाग की नवीन 21 सेवाओं के संबंध में हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया कि हाल ही में विद्यालयी शिक्षा निदेशालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपक्रम आईटीडीए के संयुक्त समन्वय से शिक्षा विभाग की विभिन्न 21 सेवाओं को राज्य सरकार के ई-सर्विसेज पोर्टल पर इंटीग्रेट किया गया है।
ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पौड़ी प्रकाश चौहान ने बताया कि शासन द्वारा विभिन्न विभागों की जन केंद्रित सेवाओं को राज्य सरकार के यूनिफाइड पोर्टल पर समेकित किया जा रहा है। राष्ट्रीय ई गवर्नेंस योजना के तहत राज्य में अपणि सरकार योजना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की जन केंद्रित सेवाओं को नागरिकों के डोरस्टेप तक ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। नागरिक या आवेदक स्वयं, नजदीकी ई डिस्ट्रिक्ट केंद्र, सीएससी से आवेदन पत्र विभाग को भेज सकते हैं।
उन्होंने कार्यशाला में शिक्षा विभाग की सेवाओं के लिए डैमो यू आरएल व यूजर का प्रयोग कर अपणि सरकार पोर्टल का समग्र रूप से हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया। उनके द्वारा सेवाओं को निर्गत करने के संबंध में सभी तकनीकी एवं प्रशासनिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा रामेंद्र कुशवाहा आदि शामिल थे।