निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 2 हजार से अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

ऋषिकेश। गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का दो हजार से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में 63 यूनिट रक्तदान भी हुआ। लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से आयोजित शिविर का शुभारंभ बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने किया। गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि शिविर में बाल रोग, हृदय, आंख, ईएनटी, मस्तिष्क, पेट, हड्डी, त्वचा, दंत, स्त्री रोग आदि से संबंधित 50 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श किया। साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में जरूरतमंद मरीजों के ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और ब्रेस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट निशुल्क कराए गए। मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच की अलग से व्यवस्था रही। शिविर में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाईं, महंत बलबीर सिंह, हर्षवर्धन शर्मा, बचन पोखरियाल, बिशन खन्ना, भगतराम कोठारी, दीप शर्मा, डॉ. मुकेश पांडेय, लैब टेक्निशियन गजेंद्र मनवाल, संदीप पांडेय, भूपेंद्र फर्सवाण, एसएस बेदी, मदनमोहन शर्मा, बूटा सिंह, दिनेश सती, इंद्रकुमार गोदवानी, मंगा सिंह, गुरविंदर सिंह, गोविंद सिंह रावत, अमर सिंह, गुरनाम सिंह, डा. मनजीत सिंह, गुरबचन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *