जनता दरबार में नौ शिकायतें दर्ज

नई टिहरी।सोमवार को जनता दरबार में नौ शिकायतें दर्ज हुई, डीएम ने संबधिंत विभागों के अधिकारियों को सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। जनता दरबार में संजय कंडारी ने रजखिल-पनियार-सारी की सड़क का डामरीकरण, डंडवार्सी कार्द नामे तोक की गांव के मुख्य रास्तों पर पक्की दिवालों और पक्की नाली निर्माण करवाने। खेतों की सुरक्षा हेतु दीवार निर्माण, पात्र लोगों को राशन कार्ड बनाने, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों की मरम्मत की मांग डीएम के समक्ष रखी। इसके साथ दंडवार्सी कार्द नामे तोक में घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली के तारों को हटाने, क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टीविटी में सुधार करने की मांग की है। ग्राम पंचायत बालमा कोटी के ग्रामीणों ने डीएम से गांव की मुख्य सड़क से भंडारीकटला, बांदणी तोक के लिये सड़क स्वीकृत करवाने का आग्रह किया। सुंदरलाल और लाखीराम ने धनपुर नागणी चिंयालीसौड़ ने पुनर्वास हेतु आवासीय भूखंड दिलवाने की मांग की है। मौके पर डीएफओ वीके सिंह, सीएमओ डॉ. संजय जैन,सीएओ अभिलाषा भट्ट, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, संजय खंडूर, विनायक श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *