व्यापारियों ने प्रदर्शन कर शौचालय सुविधा मुहैया कराने की मांग की

विकासनगर। नगर पंचायत सेलाकुई में तीन साल से सार्वजनिक शौचालय पर ताला लटका हुआ है। इससे व्यापारियों और बाजार आने वाले ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। मंगलवार को व्यापारियों ने नगर पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन कर शौचालय सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अमित पंवार ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व सेलाकुई मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण के बाद से ही उस पर ताला लटका हुआ है। कहा कि औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले करीब तीस हजार श्रमिकों के साथ ही आस पास के दो दर्जन से अधिक गांवों को मुख्य बाजार सेलाकुई ही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण हर दिन हजारों यात्री इसी बाजार से होकर गुजरते हैं। बाजार में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं होने से यहां आने वाले हर व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार खरीदारी करने आई महिलाओं को असहज परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। पूरे बाजार में अन्य कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण कई बार महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय का उपयोग करने के लिए बाजार से करीब दो किमी दूर जाना पड़ता है। व्यापारियों ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन से हर बार शौचालय पर लटका ताला खोलने की मांग की गई है, लेकिन निकाय प्रशासन इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ देता है। कहा कि एक सप्ताह में शौचालय का ताला नहीं खुलने पर व्यापारी खुद ताला तोड़ देंगे। प्रदर्शन करने वालों में बलदेव सिंह, अनिल वर्मा, अरशद अहमद, अशोक नेगी, प्रेम सिंह नेगी, यूनुस, हरीश बिष्ट, रोशन लाल, संजीव उपाध्याय, निखिल जायसवाल, जय सिंह बिष्ट, अनीस अहमद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *