डोबराचांठी-लंबगांव मोटर मार्ग चौड़ीकरण को स्वीकृति मिली
नई टिहरी।प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी के प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत प्रतापनगर विधानसभा के तहत डोबराचांठी पूल से लेकर लम्बगांव तक मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण की स्वीकृति का प्रथम चरण शासनादेश अपर सचिव विनित कुमार ने जारी कर दिया है। जिसे लेकर विधायक नेगी ने बताया कि इसके लिए 13 लाख 68 हजार की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसके तहत दस हजार रूपये की टोकन मनी भी जारी की गई है।