540 ग्राम गांजा के साथ मणिपुर का छात्र गिरफ्तार

देहरादून। मणिपुर से गांजा लाकर यहां छात्रों को बेचने वाले एक कॉलेज के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्र प्रेमनगर के डॉल्फिन कॉलेज में एग्रीकल्चर का कोर्स कर रहा है। एसओ प्रेमनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रेमनगर में गठित पुलिस टीम द्वारा एक युवक को शक्ति विहार सुद्धौवाला के पास से पकड़ा। चेकिंग में उसके कब्जे से 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसने पूछताछ में अपना नाम आकाश पुत्र कुंजरास निवासी होबम मणक थाना सिंगजमई इंफाल मणिपुर बताया। बताया कि वह डॉल्फिन कॉलेज में एग्रीकल्चर कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र है। बरामदा गांजा को वह इंफाल से ही देहरादून लाया था, जिसमें से काफी मात्रा को वह नशे के आदि लोगों एवं छात्रों को बेच चुका है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई प्रवीण पुंडीर, दारोगा संदीप पंवार और जगमोहन सिंह समेत सिपाही नितिन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *