सडक़ धंसने से डंपर तालाब में गिरा

रुडक़ी। लक्सर-रुडक़ी मार्ग पर सोलानी पुल के पास सडक़ धंसने से डंपर करीब 35 फुट नीचे तालाब में जा गिरा। डंपर में फंसे ड्राइवर को शीशा तोडक़र निकाला गया। हादसे पर डंपर मालिक ने एनएच अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एनएच (पीडब्ल्यूडी) देहरादून केंद्रीय सडक़ निधि के बजट से लक्सर रुडक़ी स्टेट हाईवे का निर्माण कर रहा है। बुधवार देर रात लक्सर निवासी कपिल का सामान से लदा डंपर लंढौरा की तरफ जा रहा था। सोलानी पुल पार करने के बाद डंफर जैसे ही पहली पुलिया पर पहुंचा, वैसे ही सडक़ धंस गई और ड्राइवर रिजवान निवासी सुल्तानपुर डंपर से संतुलन खो बैठे। डंपर 35 फुट नीचे तालाब में जा गिरा। डंपर का ड्राइवर केबिन पानी में डूबने से लॉक हो गया और रिजवान उसमें फंस गया। पीछे से आ रहे दूसरे डंपर के ड्राइवरों ने हादसे की सूचना कपिल को दी। थोड़ी देर में कपिल भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद कपिल के कार ड्राइवर वाजिद तालाब में कूद गए। उन्होंने लोहे की रॉड से डंपर के ड्राइवर केबिन का शीशा तोडक़र उसमें फंसे रिजवान को बाहर निकाला। गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचे एनएच कर्मचारियों ने टूटी पुलिया के आसपास बैरिकेडिंग लगाई। उधर, डंपर स्वामी ने सडक़ की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए एनएच के तीन अधिकारियों व निर्माण करा रही मेरठ की निजी फर्म के मालिक सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एनएच के जेई ललित चौहान का कहना है कि पुलिया दशकों पुरानी बनी है। डंपर ही इसके पैराफिट तोडक़र नीचे गिरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *