पुलिस ने छात्र-छात्राओं को किया नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक  

नई टिहरी। पुलिस की टीम गौरा ने थाना कोतवाली नई टिहरी के तहत राजकीय इंटर कालेज ढूंगीधार के छात्र-छात्राओं के मध्य जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस मौके पर छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए नशा उन्मूलन में सहयोग की अपील की। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में जनपद में टीम गौरा का गठन किया गया है। जिसके तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिस क्रम में गठित गौरा टीम की प्रभारी नीतू रावत के नेतृत्व में टीम जीआईसी ढूंगीधार में पहुंची। जहां पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध, ड्रग्स व साइबर अपराध को लेकर जागरूक करते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। छात्रों को जागरूक करते हुए उत्तराखंड पुलिस एप, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए गौरा शक्ति ऐप, महिला हेल्पलाइन नंबरों तथा महिला संबंधी कानूनों की वृहत जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह राणा सहित स्टाफ व भारी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *