रोड़वेज बसों का संचालन फिर से शुरू करने की मांग

विकासनगर

त्यूणी क्षेत्र में उतराखंड परिवहन निगम की बसों के संचालन की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रबंध निदेशक परिवहन निगम को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने शीघ्र बस सेवा बहाल करने की मांग की। आईएसबीटी देहरादून से वाया मिनस होते हनोल खुनीगाड़ बस सेवा अप्रैल माह से बन्द पड़ी हुई है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है। देहरादून से महासू देवता मन्दिर हनोल के लिए यह बस सेवा लोगों के लिए लाभकरी रही। जिससे शाम को त्यूणी से पूरी बस सवारियों से भरी होती थी। लोगों को शाम के समय मन्दिर जाने व सुबह वापसी के लिए बहुत ही फायदेमंद सेवा रही। जिससे जनता को बस सेवा का लाभ मिल रहा है। वहीं, निगम को अच्छा राजस्व कमाई होती रही है। स्थानीय लोगों ने निगम से बस सेवा फिर से बहाल करने की मांग की है। इसके अलावा पूर्व में आइएसबीटी देहरादून से वाया चकराता त्यूणी होते झोटाडी बस सेवा लगाई गई थी। बस सेवा लगने से क्षेत्र के ग्रामीणों को बहुत राहत मिली थी। लोगों को सीधे राजधानी से लगी बस का लाभ मिल रहा है। लेकिन अगस्त 2019 में बंगाण पट्टी मे आई आपदा के दौरान बस सेवा आराकोट तक संचालन करना पड़ा। अब जबकि फिर से सडक़ की मरम्मत कर झोटाडी चीवा सडक़ पर यातायात बहाल कर दिया गया है। लेकिन उतराखंड परिवहन निगम के चालक परिचालक बस को आराकोट से आगे नहीं चला रहे। जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रबंध निदेशक परिवहन निगम से दोनों बसों को गंतव्य स्थान गांव तक चलाने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में समाजसेवी मनमोहन सिंह, विनोद सिंह, सतपाल, पवनसिंह, आकाश, संदीप, रतनसिह, सरदार, जगतसिह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *