नसिरपुर कलां में पेयजल संकट

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव नसिरपुर कलां में ग्रामीणों को पानी का संकट सता रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में चलाई गई पेयजल सुविधा को पंचायत के हैंडओवर नहीं किया गया है। पानी की टंकी की देखभाल के लिए भी कोई कर्मचारी नहीं है। जिससे चलते पिछले एक महीने से ग्रामीणों को टंकी का पानी नही मिल रहा है। गांव नसिरपुर कलां में पेयजल सुविधा होने के बावजूद ग्रामीणों को पीने का पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण सजिद अली, जहीर हसन, नसीम अहमद, मुनीर, शहनवाज, राशिद, सजिद अली, शहजाद, बिन्दु आदि का है कि ग्राम जल संस्थान द्वारा पानी की टंकी की देखभाल के लिए कोई कर्मचारी नहीं लगा रहा है न ही उसे पंचायत के हैंडओवर कर रहा है। टंकी पर कर्मचारी नहीं होने के कारण बोरवेल में लगी मोटर जल गई है जिसके कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीण हैंडपंपों का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। इससे पूर्व भी मात्र दो घंटे ही पानी दिया जाता था। दो घंटे पानी की सप्लाई से ग्रामीणों की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती थी। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की मगर स्थिति जस की तस बनी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द पानी की सप्लाई व मोटर को ठीक नहीं किया गया तो इसकी शिकायत जिला अधिकारी से करेंगे। ग्रामीणों में इलियाश, यासीन, जहीर, फुरकान, रहमान, निशार, सौकीन, राजेश, नोसाद अली ने ग्राम सचिव से पानी की व्यवस्था ठीक करने की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान गुलनाज ने बताया कि छह हजार की आबादी पानी को तरस रही है। विभाग को पानी की की टंकी पंचायत के हैंडओवर करनी चाहिए ताकि उसकी देखभाल हो सके। ग्राम सचिव अमित सैनी ने बताया कि टंकी पर लगे बोरवेल की बिजली की मोटर जल रही है जिसे रिपेयर कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *