मेजर चित्रेश बिष्ट की दूसरी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया
देहरादून
शहीद वीर सपूत मेजर चित्रेश बिष्ट की दूसरी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया और इस अवसर पर राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया।
इस अवसर पर बताया कि उन्होंने कहा कि 16 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर रजौरी के नौशेरा सेक्टर में हुए आईईडी ब्लास्ट में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे। आतंकियों ने एलओसी क्रॉस कर यहां पर आईईडी लगाया हुआ था। सूचना मिलने पर सैन्य टुकड़ी ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। मेजर बिष्ट इस बम निरोधक दस्ते की अगुआई कर रहे थे, जब आईईडी में विस्फोट हुआ। उन्होंने एक बारूदी सुरंग को तो सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया था पर जब दूसरी सुरंग को निष्क्रिय कर रहे थे तभी विस्फोट हो गया। इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका निधन हो गया और देश के लिए शहीद हो गये।
वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के राजौरी के नौसेरा सैक्टर में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट की प्रथम पुण्यतिथि पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शहीद के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।। इस अवसर पर अनेक सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनांे, पत्रकारों ने शहीद चित्रेश बिष्ट को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।