कलियर में महाशिवरात्रि पर भंडारे का आयोजन

रुड़की। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर कलियर नगर पंचायत के महमूदपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर कर्णधाम में शिवभक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसके बाद हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिव भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। देहात क्षेत्र के शिव मंदिरों में भी महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। जलाभिषेक को मंदिरों में भारी भीड़ लगी रही। शिव भक्तों ने दूध, दही, शहद, गंगाजल से शिवलिंग को नहलाया ओर बेल पत्र शिवलिंग पर चढ़ाए। क्षेत्र के रहमतपुर, राघड़वाला, नागल पलुनी, हकीमपुरतुर्रा, जस्वावाला, सोहलपुर, इमलीखेड़ा, मेहवड़ कला, बाजूहेड़ी, मेहवड खुर्द, बेलडा, मोहम्मदपुर, गुम्मावाला माजरी आदि सभी शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर अमन चैन की दुआ मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *