उमट्टा के ग्रामीणों ने की सड़क और रास्ते की मरम्मत करने की मांग

चमोली। विकासखंड के उमट्टा के ग्रामीणों ने एनएच की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए गांव तक सड़क और रास्ते की मरम्मत करने की मांग की है। तहसील पहुंचकर एसडीएम को समस्या बताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि ऑलवेदर सड़क का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था ने गांव जाने का पैदल मार्ग और सड़क दोनों तोड़ दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। सोमवार को तहसील पहुंचे रमेश चंद्र सती, पूर्व प्रधान अनुज डिमरी, विनय डिमरी, उपप्रधान सुबोध डिमरी ममंद अध्यक्ष सुनीता आदि ने कहा कि उमट्टा, चमाली, मौणा आदि गांवों के लिए लोनिवि ने उमट्टा-मौंणा सड़क का निर्माण करीब दो दशक पहले किया है। लेकिन बदरीनाथ हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के चलते निर्माणदायी संस्था ने करीब छह माह पूर्व सड़क को तोड़ दिया। यही नहीं गांव को जाने वाला पौराणिक रास्ता भी समाप्त कर दिया। ऐसे में ग्रामीण पहाड़ी से होकर गांव तक पहुंच रहे हैं। जबकि गांव में रसोई गैस की गाड़ी सहित अन्य दिक्कतें बढ़ गई है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क टूटने के चलते गांव में रह रहे कई बुजुर्गों ने गांव छोड़ दिया है। मामले में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान पूर्व प्रधान कलावती डिमरी, संगीता देवी, प्रमिला डिमरी, अनीता डिमरी, राजाराम डिमरी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *