परीक्षा में तनाब प्रबंधन की दी जानकारी
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में छात्राओं हेतु करिअर गाइडेंस एवं परीक्षा में तनाव प्रबंधन विषय पर प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस मौके पर बाल सखा प्रकोष्ठ की प्रभारी मीना गैरोला ने तनाव को कम करने के उपाय चार्ट के माध्यम से बताए। साथ ही शिक्षिका सीमा रावत ने छात्राओं को प्रशासनिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी। प्रियंका ध्यानी ने डिफेंस और एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज की योग्यता व पाठयक्रम के बारे में बताया। इसके अलावा रूचि, निकिता, इल्मा, भूमिका, आकांक्षा, सानिया, सीमा ने अलग-अलग विषयों के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य सुमनलात पंवार ने छात्राओं को सीयूईटी परीक्षा, एनईपी-2020 के बारे में बताया।