रूकबी होटल ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच
देहरादून। मसूरी होटल क्रिकेट लीग द्वारा आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रुकबी होटल ने जेपी होटल को लास्ट ओवर में दो विकेट से हराकर जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपी होटल की टीम ने 12 ओवर में 87 रन का लक्ष्य बनाया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए। रुकबी होटल ने लास्ट ओवर की तीन गेदो में दो विकेट से मैच जीत लिया। इस मौके पर सलीम अहमद, नागेंद्र उनियाल, मनोज अग्रवाल, देवेंद्र उनियाल, विजय बिंदवाल, अजय उनियाल, संजय उनियाल, तनवीर खालसा, हर्षमणी सेमवाल, पवन लखेड़ा समेत अन्य मौजूद रहे।