घटबगड़ के लोगों ने किया जिला कार्यालय पर प्रदर्शन

बागेश्वर। बारिश में क्षतिग्रस्त हुई दीवार अभी तक नहीं बनने पर घटबगड़ वार्ड के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही पालिका पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है। जिला प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को घटबगड़ वार्ड निवासी कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बारिश में उनकी कॉलोनी की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। भूस्खलन के चलते उनके घर के आगे का आधा प्रांगण भी ध्वस्त हो गया है। यहां अप्रिय घटना होने का संकट बना हुआ है। इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार पालिका से गुहार लगा दी है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्हें सिफ आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिाकरी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। मांग करने वालों में भगवत राम, गौरी देवी, मंजू देवी, आशा, हेमा, गोपाल राम व आनंद राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *