किसानों को बांटा ब्याज रहित 75 लाख का ऋण

विकासनगर।

ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समितियों की ओर से ब्लॉक सभागार में वृह्द ऋण मेले में किसानों को बिना ब्याज के 75 लाख का ऋण वितरित किया गया। इसके साथ ही खेती और किसानी के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

शुक्रवार को मेले का उद्घाटन करते हुए विधायक मुन्ना चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दो गुनी करने के अपने वादे पर खरा उतर रही है। कहा कि सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए एक लाख से पांच तक का ऋण बिना ब्याज के देने की योजना शुरू की है। इससे किसान खाद बीज और कृषि उपकरण खरीद सकते हैं। कहा कि खेती और किसानी को बढ़ावा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। देश के साथ ही प्रदेश को भी अन्न उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित कर रही है। युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनसे जनता को सीधा लाभ मिलेगा। युवाओं और किसानों को सीधा लाभ दिलाने पर सरकार का ध्यान अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव से पूर्व ही कई अन्य बड़ी योजनाओं को शुरू करने जा रही है। बताया कि ऋण मेले के तहत बहुउद्देश्यीय किसान सेवा सहकारी समिति होरावाला से जुड़े नौ किसानो को नौ लाख, सहकारी समिति हरबर्टपुर से जुड़े 43 किसानों को 32 लाख और सहकारी समिति विकासनगर से जुड़े 38 किसानों को 34 लाख समेत कुल 75 लाख की राशि ऋण के तौर पर वितरित की गई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, सुरेश चंद्र, संदीप त्यागी, दिनेश रतवाल, सौरभ गुप्ता, जितेंद्र कुमार, किरण पाल सिंह, मुकेश गोयल, मनोज कुमार, इंतखाब आलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *