आयुर्वेद पर बढ़ा विश्व का विश्वास : जोशी
हरिद्वार । ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में बुधवार को ट्रांजिशनल क्योरिकलेम फॉर बीएएमएस स्टूडेंट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. सुनील कुमार जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासित और समयबद्ध तरीकों से आयुर्वेद की शिक्षा ग्रहण करनी है, ताकि छात्र-छात्राएं अभिभावकों, संस्था, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
मालवीय भवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. जोशी ने कहा कि आयुर्वेद के प्रति विश्व का विश्वास बढा है। कोरोना काल के दौरान वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने के लिये आयुर्वेद से लोग रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ा पाये। आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिस पर उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने के बाद विशेषज्ञ बनकर जन समाज की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस मौके पर प्रो. डॉ. दिनेश चन्द्र सिंह, प्रो. डॉ. नरेश चौधरी, प्रो. डॉ. अजय कुमार गुप्ता, असि. प्रो. डॉ. पियूष वर्मा, डॉ. राजेश आदि उपस्थित रहे।