नकल विरोधी कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया
हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स जगजीतपुर में शिक्षकों और छात्र-छत्राओं ने नकल विरोधी कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया। अभियान में छात्र-छात्राओं और शिक्षण, स्टाफ ने हस्ताक्षर किए। गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा ने भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में एचईसी कॉलेज पहुंच कर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी और डायरेक्टर डॉ. अंशुल शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने नकल विरोधी कानून बना कर सराहनीय कदम उठाया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल से या अन्य गलत तरीके से परीक्षा पास करना गलत है। इससे मेधावी प्रतिभाओं को मौका नहीं मिलता था। मुख्यमंत्री धामी ने नकल रोधी कानून बनाकर प्रतिभाओं का सम्मान किया है। अभियान के दौरान भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिनव चौहान, नवजोत वालिया, सतविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।