38 देशी शराब के पऊवा के साथ दो गिरफ्तार
लखनऊ
हसनगंज थाना क्षेत्र से उप निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने अभियुक्त गुल्लू यादव पुत्र कृपशंकर यादव निवासी मछली मंडी सीतापुर रोड को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 14 क्वार्टर अवैध देसी शराब बरामद हुई है। पारा थाना क्षेत्र से उपनरीक्षक राहुल त्रिपाठी ने अभियुक्त नरेश राठौर पुत्र अंबिका प्रसाद निवासी भरोसा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 24 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।