हाइड्रो इलैक्ट्रिक इंपलाइज यूनियन ने हथियारी पावर हाउस में प्रदर्शन किया

विकासनगर। हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंपलाइज यूनियन की हथियारी पावर हाउस में एक गेट मिटिंग में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। इस दौरान यूनियन ने पावर हाउस में प्रदर्शन कर ठेकेदारों व निगम के अधिकारियों पर कार्मिकों के शोषण का आरोप लगाया। कहा कि यदि अधिकारी अपनी नकरात्मक कार्यशैली व तानाशाही रवैया नहीं बदलते तो यूनियन व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी। हथियारी पावर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विक्रम पंवार ने की। इस मौके पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के नेताओं ने कहा कि दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का ठेकेदार व निगम के अधिकारी मिलकर शोषण कर रहे हैं। कहा कि ठेकेदार और अधिकारी कार्मिकों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं। कार्मिकों का दो तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इएसआई उचित तरीके से नहीं काटा जा रहा है। कहा कि दस वर्ष से अधिक समय से कार्मिक ठेकेदारों के अंडर में काम कर रहे हैं। सेफ्टी सबंधित उपकरणों की की अनदेखी की जा रही है। कहा कि जब वेतन के लिए फोन किया जाता है तब अधिकारी से लेकर ठेकेदार तक धमकी देते हैं। जबकि लेबर कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि सभी कार्मिकों का वेतन माह के पहले सप्ताह दिया जाय। वहीं अब तक निगम प्रबंधन के ढीले रवैये से कर्मचारियों में आक्रोश है। कहा कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद टीजी टू का एक वेतन वृद्धी और विद्युत टैरिफ के अभी तक कोई आदेश नहीं दिए गये हैं। जिससे संगठन आंदोलन की तैयारी में जुटा है जिसकी रणनीति तय की जा रही है। प्रदर्शनकारियों में संजय राणा, जितेंद्र कश्यप, सचिन कुमार, अरुण कुमार, ओमकार, अनुज, दीपक जोशी, सुमेर तोमर, विपिन भंडारी, रणजीत तोमर, मुकेश कुमार, सचिन तोमर, महेंद्र चौहान, जयपाल तोमर, छोटू तोमर, धीरज तोमर, सुनील शर्मा, जितेंद्र कश्यप, संजय राणा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *